सीजी भास्कर, 09 अक्टूबर। आज सुबह चरोदा से स्कूल के बच्चे लेकर भिलाई आ रही बस को ट्रक ने ठोकर मार दी। इस सड़क हादसे में दो छात्रा, एक छात्र तथा चालक को चोट आई है। सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। बस चालक की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया है। (School bus collides with truck)
मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला विद्यालय की बस सीजी 07 बीटी 1584 चरोदा से रामनगर स्कूल आ रही थी। लगभग साढ़े 11 बजे तीन दर्शन मंदिर के सामने होण्डा शो रूम के पास यह एक्सीडेंट हुआ। पीछे से आ रहे 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएल 4018 ने बसको पीछे से जोरदार ठोकर मार दी।

स्कूल बस चालक पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि ठोकर से उसके सिर में चोट आई है। बस में बैठी छात्रा अनन्या सिंह कंधे एवं गले के पास, धनंजय चापले के चेहरे एवं हर्षिता नायक को चोट आई है। (School bus collides with truck)
अन्य बच्चे बाल बाल बचे School bus collides with truck
घायलों को तत्काल बीएम शाह अस्पताल सुपेला ले जाया गया। जहां ईलाज चल रहा है। बस में बैठे अन्य बच्चे बाल बाल बचे हैं। बस कंडेक्टर शाहजहां ने बस इंचार्ज सुभाष चंद्र एवं राजेश वर्मा को फोन कर बताया एक्सीडेंट की जानकारी दी।

ट्रक की ठोकर से बस का पिछला एवं सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। छावनी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मोटर व्हिकल्स एक्ट की धारा 183, बीएनएस की धारा 125(ए) तथा 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
तीन स्टूडेंट और ड्राइवर को आई चोट चिंताजनक नहीं है। साथ ही बस में मौजूद अन्य सभी बच्चे ठीक हैं। हादसे के बाद जिन बच्चों को चोट आई उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। दूसरी बस की सहायता से शेष बच्चे स्कूल लाए गए हैं।