कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की 63वीं बैठक सम्पन्न New courses on cyber crime prevention

सीजी भास्कर, 09 अक्टूबर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की 63वीं बैठक में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सायबर अपराध नियंत्रण संबंधित नये कोर्सेस प्रारंभ करने सहित अनेक सुझाव दिए हैं। (New courses on cyber crime prevention)

श्री सेन ने कहा कि –
सायबर एक्सपर्ट कोर्स से पुलिस विभाग को भी सायबर अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। सायबर अपराध नियंत्रण संबंधित कोर्स का मीडिया सहित पुलिस महकमें में भी उपयोगिता महति होगी।

रायपुर में आज सम्पन्न विश्वविद्यालय कार्य परिषद् बैठक में 62वीं बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन, एक लाख से अधिक राशि के भुगतान का कार्योत्तर अनुमोदन, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं अध्ययनशालाओं के कार्यालयीन उपयोग हेतु 2 लैपटॉप एवं 5 कंप्यूटर सिस्टम क्रय करने की प्रशासकीय स्वीकृति, चुनौती मूल्यांकन के संबंध में गठित उपसमिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का अनुमोदन, षष्ठम् दीक्षांत समारोह आयोजन के संबंध में चर्चा हुई।

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में कुलपति महादेव कावरे (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक में सभी कार्य परिषद् सदस्यों का स्वागत किया गया।