सीजी भास्कर, 10 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Virat Domestic Cricket Return) अगर वनडे प्रारूप में अपना करियर जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) और मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के पदाधिकारियों से संपर्क कर दोनों खिलाड़ियों की संभावित भागीदारी पर चर्चा की है।
रोहित और विराट दोनों इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Rohit Virat Domestic Cricket Return) के लिए चुने गए हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में निरंतर चयन के लिए घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को भी देखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज (6 दिसंबर) और न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले वनडे (11 जनवरी) के बीच पांच सप्ताह का अंतराल रहेगा। इसी दौरान विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित होगी, जिसमें मुंबई और दिल्ली की टीमें छह राउंड के मैच खेलेंगी। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित (मुंबई) और विराट (दिल्ली) क्रमशः तीन से चार मैचों में हिस्सा लेंगे।
बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Rohit Virat Domestic Cricket Return) ने पहले ही यह नियम स्पष्ट कर दिया था कि हर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी जो फिट और उपलब्ध है उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि वरिष्ठ खिलाड़ी युवा पीढ़ी के साथ खेलकर उन्हें प्रेरित कर सकें और खुद की फॉर्म को बनाए रख सकें।
अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को भविष्य की योजनाओं (Rohit Virat Domestic Cricket Return) में बनाए रखना है, तो उन्हें कुछ घरेलू मुकाबले खेलने चाहिए। उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में खेलना यह समझने में मदद करेगा कि उनकी मौजूदा फॉर्म और मानसिक तैयारी किस स्तर पर है।
भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि दोनों सीनियर खिलाड़ी 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय और अनुभव बनाए रखें (Rohit Virat Domestic Cricket Return), ताकि टीम 2027 विश्व कप की राह में मजबूती से आगे बढ़ सके। टीम इंडिया में जहां युवा खिलाड़ियों की नई लहर उभर रही है, वहीं रोहित-विराट का अनुभव अभी भी टीम के संतुलन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
रणजी ट्रॉफी खेलेंगे पंत
डीडीसीए ने गुरुवार को आयुष बडोनी की कप्तानी में अपनी रणजी टीम की घोषणा की। हालांकि, यदि विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो वे दिल्ली टीम की कप्तानी संभालेंगे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान पंजे में फ्रैक्चर के बाद पंत रिहैब कर रहे थे और अब सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास मैच खेल चुके हैं। डीडीसीए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यदि पंत फिट पाए जाते हैं तो उन्हें कप्तानी सौंपी जाएगी, अन्यथा बडोनी टीम की कमान संभालेंगे।
टीम : आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत, सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसाजा, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्या, तेजस्वी दहिया, वैभव खंडपाल, राहुल डागर, रोहन राणा, आर्यन राणा। रिषभ पंत (फिटनेस पर निर्भर)।
