सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर | (Raipur Diwali Traffic Rules 2025) — रायपुर में इस साल दिवाली के पांच दिनों (17 से 21 अक्टूबर) तक मालवीय रोड, सदर और गोल बाजार में कार, ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। केवल दोपहिया वाहन ही बाजार में प्रवेश कर पाएंगे। इस दौरान सभी बाजार क्षेत्र नो-पार्किंग जोन होंगे।
अगर लक्ष्मी पूजा वाले दिन भीड़ अत्यधिक हुई, तो दोपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
त्योहार के दौरान मालवाहन और माल लोडिंग नियम
गोल बाजार, बंजारी मार्केट, रहमानिया चौक और अन्य व्यस्त स्थानों पर दिन के समय मालवाहन की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। व्यापारियों को माल लोडिंग और अनलोडिंग रात 12 बजे से पहले करनी होगी। सुरक्षा और ट्रैफिक की सुविधा के लिए बाजार को चार जोनों में विभाजित किया गया है, जहां हर जोन में 50 अधिकारियों की पेट्रोलिंग होगी।
Raipur Diwali Traffic Rules 2025: सड़क पर खड़ी गाड़ियों का नियम और क्रेन पेट्रोलिंग
सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक पेट्रोलिंग जारी रहेगी। यदि कोई वाहन निर्धारित क्षेत्रों में खड़ा पाया गया, तो ट्रैफिक विभाग के क्रेन द्वारा गाड़ी को तुरंत उठाया जाएगा। बाजार में ठेले और अनाधिकृत वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।
रूट डायवर्ट और बाजार क्षेत्र की जानकारी
ट्रैफिक डायवर्ट योजना के तहत:
- टीआई चौक → कोतवाली
- जयस्तंभ चौक → मालवीय रोड
- आजाद चौक → सदर बाजार
- श्याम टॉकीज तिराहा → गणेश मंदिर
- शास्त्री बाजार → बैजनाथ पारा
- चिकनी मंदिर → बंजारी मार्केट
चारपहिया वाहन इन क्षेत्रों में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे और सभी प्रमुख मार्गों पर बेरीकेड्स लगाए जाएंगे।
Raipur Diwali Traffic Rules 2025: चार जोन में भीड़ प्रबंधन योजना
त्योहार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाजार क्षेत्र चार जोनों में बांटा गया है:
- मालवीय रोड, गोल बाजार
- सदर बाजार और एमजी रोड
- पंडरी कपड़ा मार्केट
- तेलेबांधा बाजार और कटोरा तालाब
पुरानी बस्ती और लाखेनगर के क्षेत्रों में भी विशेष व्यवस्था होगी।
गूगल मैप से ट्रैफिक अपडेट
बाजार में आने वाले लोग Google Maps में अपना रूट चेक कर सकते हैं:
- हरा रंग → रोड क्लियर
- पीला रंग → ट्रैफिक धीमा
- लाल रंग → जाम, इस मार्ग से बचें
सुरक्षित पार्किंग स्थान
व्यापारी और ग्राहक निम्न स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं:
- शास्त्री बाजार → सीरत मैदान
- कालीबाड़ी → गांधी मैदान
- बूढ़ेश्वर चौक → सप्रे शाला व बूढ़ातालाब गार्डन
- जयस्तंभ चौक → जवाहर मार्केट व मल्टीलेवल पार्किंग
- कपड़ा मार्केट → टर्निंग पर खाली मैदान / छत्तीसगढ़ हार्ट के पास
- पुरानी बस्ती → हिंद स्पोर्ट्स मैदान, लाखेनगर
- गंज मंडी → गंज मंडी मैदान
- अग्रसेन चौक → भैंसथान मैदान
- लोधीपारा / अवंती बाई चौक → प्रगति मैदान / जिला अस्पताल