सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर | (Raipur Guard Murder 2025) — राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब ड्यूटी पर तैनात गार्ड संदीप पटेल की हत्या कर दी गई। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप (35) बलौदाबाजार के ग्राम सुंदरी के रहने वाले थे और हाल ही में मोवा पंडरी में रह रहे थे। शुक्रवार को रात लगभग साढ़े 10 बजे, आरोपी शराब खरीदने आया। गार्ड ने जब दुकान बंद होने की बात कही, तो आरोपी नाराज होकर गया, लेकिन साढ़े 11 बजे वापस लौटा और लोहे की रॉड से वार कर गार्ड को मौत के घाट उतार दिया।
(Raipur Guard Murder 2025) मर्डर का कारण: शराब न मिलने पर विवाद
बताया जा रहा है कि शराब दुकान रात 10 बजे बंद हो चुकी थी। आरोपी ने पहले तो विवाद किया और फिर वहां से चला गया। लेकिन कुछ समय बाद लोहे की रॉड लेकर वापस आया और गार्ड संदीप पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और उसकी खोज में खम्हारडीह थाना और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है।
(Raipur Guard Murder 2025) पुलिस कार्रवाई और स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर भेजा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए जा रहे हैं।