सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Assistant Project Officer Transfer) ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह सहायक परियोजना अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी आदेश में बताया गया है कि सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर अपने नए पदस्थापना स्थल में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति से जारी इस आदेश के तहत कुछ अधिकारियों को जिला पंचायतों से मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुछ को अन्य जिलों में भेजा गया है। विभाग का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक सुचारुता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यह आदेश पत्र छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कई सहायक परियोजना अधिकारियों (Assistant Project Officer Transfer) के तबादले किए गए हैं। आदेश के अनुसार, विभाग में कार्यरत छह अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर अपने नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की प्रति प्रमुख सचिव, उपमुख्यमंत्री तथा विभागीय सचिव को भी भेजी गई है। इस संबंध में पंचायत विभाग के अपर सचिव शोभरण सिंह चौराग़ड़े द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सभी स्थानांतरण मुख्यमंत्री की स्वीकृति से किए गए हैं और इसका तत्काल प्रभाव से पालन अनिवार्य होगा।
स्थानांतरण सूची के अनुसार
प्रीति पवार, सहायक परियोजना अधिकारी पंचायत सक्ती से स्थानांतरित होकर जिला पंचायत जांजगीर-चांपा भेजी गई हैं।
मोहनलाल आनंद, जिला पंचायत कोरबा से स्थानांतरित होकर जिला पंचायत सूरजपुर भेजे गए हैं।
बलवंत मार्को, जिला पंचायत कवर्धा से विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर में पदस्थ किए गए हैं।
सुरेश ठाकुर, पंचायत भैरमाल से जिला पंचायत लोरमी (मुंगेली) भेजे गए हैं।
पचराम धुर्वेले, जिला पंचायत लोरमी से जिला पंचायत कोरिया स्थानांतरित हुए हैं।
नारायण बंजारा, जिला पंचायत खुर्सीपार-गुंडरदेही (बालोद) से जिला पंचायत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर भेजे गए हैं।
