सीजी भास्कर,12 october Diwali Travel Fare Hike: हवाई यात्रा में बढ़े टिकट, सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना खर्च
दीपावली (Diwali Travel Fare Hike) के करीब आते ही इंदौर आने वाले यात्रियों की जेबें और परेशान हो गई हैं। बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई टिकट सामान्य दिनों की तुलना में ढाई गुना महंगे हो गए हैं। उदाहरण के लिए, इंदौर से बेंगलुरु जाने का सामान्य किराया लगभग 5,500 रुपये था, लेकिन बेंगलुरु से इंदौर आने के लिए यात्रियों को अब 14,000 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं।
15 से 20 अक्टूबर के बीच फ्लाइट्स का किराया 12,000 से 15,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आम दिनों में यही किराया 4,000-6,000 रुपये के बीच था। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि दीपावली पर इंदौर आने वालों की संख्या अधिक होने के कारण यह उछाल आया।
Diwali Travel Fare Hike: ट्रेनों और बसों में भी सफर महंगा, वेटिंग लंबी
त्योहारी सीजन में सिर्फ हवाई यात्रा ही नहीं, बल्कि ट्रेनों और बसों के किराए में भी इजाफा हुआ है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग और सीमित सीटें यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं। बसों में डेढ़ से दो हजार रुपये तक किराया बढ़ गया है।
यात्री शिकायत कर रहे हैं कि यह महंगाई उनके घर लौटने के उत्साह पर भी असर डाल रही है। कई लोग अब त्योहारी दौड़ के बजाय सार्वजनिक और स्थानीय परिवहन विकल्पों की तलाश में हैं।
Diwali Travel Fare Hike: सरकार को उठाने होंगे कदम, DGCA ने की नजर रखने की हिदायत
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Diwali Travel Fare Hike) ने DGCA को हवाई किराए पर नजर रखने और नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विशेषज्ञ और ट्रैवल एजेंट का कहना है कि त्योहारी मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए किराए पर नियंत्रण लागू होना चाहिए, ताकि आम लोग अपने परिवार के साथ घर लौटने के दौरान आर्थिक बोझ न झेलें।
16 से 18 अक्टूबर के बीच सफर सबसे महंगा देखा जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि उचित योजना और नियंत्रण के बिना इस तरह की महंगाई हर साल त्योहारी सीजन में परेशानी बढ़ा सकती है।