(Youth Congress Protest Kabirdham) – कबीरधाम जिले में राजनीतिक माहौल तब गरम हो गया जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाल ही में कवर्धा में हुए सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार (Violence Allegation) किया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।
शांतिपूर्ण विरोध पर हमला, कांग्रेस ने जताया रोष
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रभान कोशले ने बताया कि उनके कार्यकर्ता शांतिपूर्वक काला झंडा दिखाकर विरोध (Peaceful Black Flag Protest) कर रहे थे,
लेकिन उसी दौरान भाजयुमो से जुड़े लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा – “लोकतंत्र में विरोध हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन उपमुख्यमंत्री के संरक्षण में गुंडागर्दी हो रही है।”
कोशले ने यह भी जोड़ा कि यह केवल व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे कवर्धा जिले के सम्मान (Kabirdham District Honor) का अपमान है।
FIR दर्ज न होने पर भड़की नाराजगी
युवा कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि घटना के बाद भी दोषियों पर FIR दर्ज नहीं की गई।
कोशले ने चेतावनी दी कि अगर (No FIR Against Attackers) जल्द दर्ज नहीं होती,
तो युवा कांग्रेस उपमुख्यमंत्री के निवास का घेराव करेगी।
उन्होंने कहा – “यह राजनीति नहीं, बल्कि जनता के अधिकार की लड़ाई है।”
एनएसयूआई का भी समर्थन
इस विरोध प्रदर्शन को NSUI कबीरधाम इकाई (NSUI Support Kabirdham) का भी समर्थन मिला।
छात्र नेताओं का कहना है कि यह घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है और यदि प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की,
तो आने वाले समय में यह आंदोलन और तेज होगा।
भाजपा सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार
“बदले की राजनीति (Politics of Revenge)” के तहत विपक्षी आवाजों को दबा रही है।
उन्होंने कहा – “सरकार लोकतंत्र की जगह दबाव की राजनीति कर रही है।
पोलीस कार्रवाई के बजाय दबाव में है और दोषियों को बचाया जा रहा है।”
आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य रूप से चंद्रभान कोशले, वाल्मिकी वर्मा, सीमा अगम अनंत, अश्वनी वर्मा,
आकाश केशरवानी, वीरेंद्र जांगड़े, राहुल सिन्हा, हेमंत ठाकुर, आनंद चंद्रवंशी, सूरज वर्मा,
मनीष चंद्रवंशी, कन्हैया रजक, अजय बंजारे, आरिफ खान, रामा विश्वकर्मा, विवेक जायसवाल, गिरधर लहरे
सहित कई अन्य ने भाग लिया।
कार्यकर्ताओं ने सरकार से न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए –
“लोकतंत्र बचाओ, अन्याय मिटाओ (Save Democracy, Stop Injustice)।”
विरोध जारी रहने के संकेत
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती,
(Protest Will Continue) आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने साफ कहा कि “यह सिर्फ कवर्धा की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की आवाज है।”