सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। प्रसिद्ध गायक कुमार सानू (Kumar Sanu High Court Petition) ने अपनी पहचान और पब्लिसिटी राइट्स (Right to Publicity Protection) की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपने नाम, आवाज, गायकी के अंदाज, हस्ताक्षर, छवि, कैरिकेचर और फोटोग्राफ सहित सभी व्यक्तिगत तत्वों की सुरक्षा की मांग की है।
न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की अदालत में इस याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। सानू ने बताया कि उनकी आवाज, स्टाइल और पहचान का बिना अनुमति व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे जनता में भ्रम और उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उनकी आवाज और पहचान की नकल कर GIFs, ऑडियो और वीडियो बना रहे हैं और उनका उपयोग अनुचित हास्य या गलत संदर्भों में कर रहे हैं। याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि एआई तकनीक (AI Voice Misuse) का दुरुपयोग कर उनकी गायकी की शैली की नकल की जा रही है, जो उनकी रचनात्मक पहचान पर अतिक्रमण है।