सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर पहली बार बेस्ट एक्टर (Abhishek Bachchan Filmfare Award) का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। यह पल उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि इस मौके पर वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। अवॉर्ड पाते ही उन्होंने कहा कि इस सम्मान का श्रेय वे अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Inspiration), मां जया बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन को देना चाहते हैं।
11 अक्टूबर की रात अभिषेक के लिए दोहरी खुशी लेकर आई जहां एक तरफ उनके पिता अमिताभ का जन्मदिन था, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने करियर का पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (Filmfare Best Actor Award) जीता। अभिषेक ने यह अवॉर्ड अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए हासिल किया और इसे कार्तिक आर्यन के साथ साझा किया।
स्पीच के दौरान अभिषेक भावुक हो गए और बोले, “यह मेरे करियर का सबसे बड़ा पल है। 25 साल से इस मंच का सपना देखा था। मैं विनम्र हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं कि यह अवॉर्ड मुझे अपने परिवार के सामने मिला।” उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके परिवार और प्रशंसकों के विश्वास की जीत है।
अभिषेक ने मंच से कहा कि यह सफलता उनके उन सभी डायरेक्टर्स की भी है जिन्होंने 25 सालों में उन पर भरोसा जताया। उन्होंने युवा कलाकारों से कहा कि “खुद पर यकीन रखो और मेहनत करते रहो, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।” उन्होंने कार्तिक आर्यन की भी तारीफ करते हुए कहा कि “वो नई पीढ़ी के बेहद ऊर्जावान कलाकार हैं।”
भावनाओं से भरे अभिषेक ने आगे कहा कि वे सोच रहे थे कि अपने पिता के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें और अब उन्हें जवाब मिल गया। उन्होंने यह अवॉर्ड अपने पिता अमिताभ बच्चन (Abhishek Bachchan Filmfare Award) को समर्पित किया। साथ ही कहा कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं। “मेरी पत्नी और बेटी ने अपने सपनों का बलिदान देकर मुझे अपने सपनों को जीने की आज़ादी दी,” उन्होंने कहा। अंत में अभिषेक ने कहा “मैं यह सम्मान अपने दो हीरोज़ अपने पिता और बेटी को समर्पित करता हूं।”