सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच (Kuldeep Yadav Record 5 Wickets) में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको चौंका दिया।
कुलदीप ने पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट (Five Wicket Haul in Test) झटके और वेस्टइंडीज की टीम को 248 रनों पर समेट दिया। उन्होंने एलिक अथानाज, शाई होप, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन से भारत को पहली पारी में 270 रनों की बढ़त मिली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन बनाए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल (175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (129*) की शानदार पारियां शामिल थीं। यह प्रदर्शन कुलदीप के करियर की बेहतरीन गेंदबाजी में से एक रहा और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारत के प्रमुख स्पिनर (India Leading Spinner) हैं।
यह भी दिलचस्प है कि साल 2015 के बाद यह पहला मौका था जब भारत ने 300 से कम की लीड होने के बावजूद विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया। पिछली बार ऐसा विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था।
कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट (Kuldeep Yadav Test Stats) झटके हैं। वे अब ऐसे दूसरे बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बने हैं जिन्होंने टेस्ट में पांच बार फाइव-विकेट हॉल लिए। इससे पहले इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ने यह उपलब्धि हासिल की थी। कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने चार बार ऐसा किया था।
चाइनामैन गेंदबाजों (Chinaman Bowler Records) की बात करें तो यह उपलब्धि कुलदीप के लिए खास है क्योंकि वे केवल 15 टेस्ट में यह कारनामा कर चुके हैं। यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके करियर का मील का पत्थर है, बल्कि भारतीय स्पिन इतिहास के सुनहरे अध्यायों में दर्ज हो गया है।
टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट (चाइनामैन गेंदबाज)
5 कुलदीप यादव (15 टेस्ट)
5 जॉनी वार्डले (28 टेस्ट)
4 पॉल एडम्स (45 टेस्ट)
कुलदीप यादव vs वेस्टइंडीज
टेस्ट: 4 मैच, 19 विकेट, औसत 33.8 (दूसरी इनिंग्स शामिल नहीं)
वनडे: 19 मैच, 33 विकेट, औसत 27.3
टी20: 9 मैच, 17 विकेट, औसत 12.7