सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में आज (रविवार) को मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़ (Roop Kumar Rathod Raipur Concert) अपना बहुप्रतीक्षित लाइव कॉन्सर्ट ‘साउंड ऑफ सोल’ सीजन-3 में पेश करेंगे। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Raipur Live Music Event) में शाम 7 बजे से शुरू होगा। सिंगर रायपुर पहुंच चुके हैं और इस बार आयोजन पूरी तैयारी के साथ किया जा रहा है। इससे पहले यह शो दो बार तय तारीखों पर रद्द हो चुका था।
आयोजकों ने बताया कि इस बार कार्यक्रम खासतौर पर देश के सैनिकों और सुरक्षा बलों को समर्पित (Tribute to Indian Soldiers) है। 1 अक्टूबर के शो के लिए जिन दर्शकों ने टिकट खरीदी थी, उन्हें अब दोबारा टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है वे सिर्फ पुराने टिकट के साथ एंट्री कर सकेंगे।
1 अक्टूबर को यह शो तय था, लेकिन स्टेडियम की अनुपलब्धता (Event Venue Issue) के चलते इसे रद्द करना पड़ा। राठौड़ मुंबई से उड़ान भरने ही वाले थे कि आयोजन स्थगित करना पड़ा क्योंकि इंडोर स्टेडियम सुबह तक गरबा आयोजन के चलते खाली नहीं हो पाया। आयोजकों को मात्र कुछ घंटों की तैयारी का समय मिला और अंततः शो कैंसिल करना पड़ा।
इससे पहले 24 अगस्त को भी कार्यक्रम रद्द हुआ था, जब उसी दिन उसी ऑडिटोरियम में सरकारी कार्यक्रम ‘तीजा पोला तिहार’ तय हो गया था। अब तीसरी बार यह आयोजन होने जा रहा है और शहर के संगीत प्रेमियों में खासा उत्साह है।
रूप कुमार राठौड़ (Roop Kumar Rathod Raipur Concert) के साथ उनकी पत्नी और प्रसिद्ध गजल गायिका सुनाली राठौड़ (Sonali Rathod Performance) भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। यह कॉन्सर्ट देशभक्ति की भावना को समर्पित होगा, जिसमें वीर जवानों के बलिदान को नमन किया जाएगा और संगीत के माध्यम से लोगों में एकता और संवेदना का संदेश दिया जाएगा।