सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। 11 अक्टूबर की शाम बच्चन परिवार के लिए बेहद खास रही। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2025) के मंच पर इस बार बच्चन परिवार ने जमकर धूम मचाई। ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन जहां अपना 83वां जन्मदिन मना रहे थे, वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को भी सम्मानित किया गया। एक ही रात में परिवार के तीन सदस्यों ने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया।
अभिषेक बच्चन ने अपने 25 साल के लंबे करियर में पहली बार ‘बेस्ट एक्टर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards 2025) जीता। वहीं, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। हालांकि अमिताभ इस दौरान समारोह में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की।
बिग बी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “एक ही परिवार के तीन सदस्य, एक ही व्यवसाय, और एक ही दिन तीन पुरस्कार… इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है! फिल्मफेयर (Filmfare Awards 2025) ने अपने 70 साल पूरे करने के मौके पर जया को सम्मानित किया, अभिषेक को ‘बेस्ट एक्टर’ अवॉर्ड दिया और मुझे सिनेमा के 70 सालों के सफर के लिए सम्मानित किया। जनता के प्रति आभार — अनेक धन्यवाद।”
अभिषेक बच्चन पहले तीन बार ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें पहली बार ‘बेस्ट एक्टर’ ट्रॉफी मिली। उन्होंने शूजित सरकार की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के लिए यह सम्मान हासिल किया। अवॉर्ड मंच पर अभिषेक भावुक हो गए और अपने परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
उन्होंने अपनी मां जया, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या का नाम लेते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और प्रार्थनाओं ने ही यह सम्मान दिलाया है। अभिषेक ने अपना अवॉर्ड पिता अमिताभ और बेटी आराध्या को समर्पित किया। बच्चन परिवार की इस शानदार उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिनेमा में समर्पण और निरंतरता हमेशा रंग लाती है।