सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक और दर्दनाक (BJP Worker Murder) खबर सामने आई है। नक्सलियों ने सोमवार देर रात भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा फेंक कर हत्या की जिम्मेदारी माड़ेड़ एरिया कमेटी (भाकपा-माओवादी) ने ली है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सादे कपड़ों में पहुंचे थे नक्सली
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना इलमिडी क्षेत्र के ग्राम मुंजाल कांकेर (BJP Worker Murder) की है। सोमवार देर रात करीब चार से पांच नक्सली सादे कपड़ों में भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम के घर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पूनम सत्यम को पहले घर से बाहर बुलाया और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या (BJP Worker Murder) कर दी।
वारदात के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए और शव के पास पर्चा फेंक गए, जिसमें लिखा था कि यह कार्रवाई माड़ेड़ एरिया कमेटी की ओर से की गई है।

पहले भी दी थी चेतावनी
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पूनम सत्यम लंबे समय से नक्सलियों के निशाने (BJP Worker Murder) पर थे। उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी कि वे भाजपा से दूरी बना लें, लेकिन उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को जारी रखा। इसी बात से नाराज होकर नक्सलियों ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शुरू की सर्चिंग
बीजापुर एसपी ने बताया कि पुलिस बल को तुरंत इलाके में भेजा गया है। फिलहाल आसपास के गांवों में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। पुलिस को शक है कि यह हमला माओवादी संगठन की स्थानीय यूनिट ने प्लान किया था, जो स्थानीय कार्यकर्ताओं को टारगेट बना रही है।
ग्रामीणों में दहशत, इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली देर रात गांव में घूमते रहे और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी। अब पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नक्सल गतिविधियों में बढ़ोतरी
बीते कुछ महीनों में बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में नक्सली (BJP Worker Murder) मूवमेंट में एक बार फिर तेजी आई है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, माओवादी आगामी त्योहारों और चुनावों से पहले राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।