सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के नजदीक आने के साथ-साथ राज्य में सियासी पारा हाई होता जा रहा है। इस बीच राज्य में सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू अपनी उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल सौंप रही है।
सूत्रों की मानें तो, सीएम आवास में जेडीयू के संभावित प्रत्याशियों को सिंबल दिया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी में सीटों की अदला-बदली का सिलसिला शुरू हो गया है। जेडीयू के विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने सोनबरसा सीट से टिकट सौंपा है। बता दें, एनडीए में सीट बंटवारे के दौरान सोनबरसा सीट केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को मिलने वाली थी।
जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों के नाम Bihar Assembly Election 2025
भोरे विधानसभा सीट से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
सोनबरसा से मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा
राजपुर से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला
जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार
वैशाली से सिद्धार्थ पटेल
झाझा से दामोदर रावत
महनार से उमेश कुशवाहा
(कल नामांकन)
अनंत सिंह को भी सिंबल दिया गया
यह नाम इस बात के संकेत है कि जेडीयू ने अपने स्तर पर उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला कर लिया है। फिलहाल, उम्मीदवारों की औपचारिक सूची जारी नहीं की है।
2 चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें, एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जेडीयू की सहयोगी बीजेपी भी इतनी सीटों पर अपने उम्मीदवार देगी। जेडीयू की कोशिश है कि पिछले चुनाव के प्रदर्शन के मुकाबले इस बार नतीजे बेहतर रहे।
2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन पार्टी को 43 सीटों पर ही जीत मिली थी। पार्टी का वोट शेयर 15।39 फीसदी रहा था। वहीं बीजेपी ने 110 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी और उसके 74 उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे थे।
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होने है। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इसमें बची हुई 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार पर कौन राज करेगा वहीं, चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे।