सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Gautam Gambhir PC) में कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गज खिलाड़ी अभी भी 50 ओवर के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने का दम रखते हैं,
लेकिन टीम का ध्यान फिलहाल मौजूदा प्रदर्शन पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही, गंभीर ने युवा खिलाड़ियों को सोशल मीडिया ट्रोलिंग से बचाने की अपील भी की।
- विराट और रोहित पर क्या कहा?गंभीर (Gautam Gambhir PC) ने कहा, “2027 वर्ल्ड कप अभी लगभग ढाई साल दूर है। रोहित और कोहली दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे भविष्य में भी अच्छा करेंगे, लेकिन हमें वर्तमान पर ध्यान देना होगा। किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना मेरे लिए हमेशा भावनात्मक निर्णय होता है।”
- नीतीश रेड्डी पर क्या कहा?
गंभीर ने कहा कि नीतीश रेड्डी ने विदेशी दौरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह जहां भी खेलें, मौके के हकदार हैं। - तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर क्या बोले?
गंभीर (Gautam Gambhir PC) ने कहा, “तीनों फॉर्मेट में खेलना आसान नहीं है, लेकिन अच्छा लगा कि टेस्ट टीम के खिलाड़ियों ने मैच से पहले खुद को पूरी तरह तैयार किया।” - WTC फाइनल पर गंभीर का बयान : उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बतौर कप्तान अपनी परीक्षा शानदार ढंग से पास की है। “हमें वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि 2027 (WTC फाइनल) अभी काफी दूर है।”
- कोटला की पिच पर क्या बोले?
गंभीर ने कहा, “यहां (दिल्ली की कोटला पिच) और बेहतर विकेट तैयार की जा सकती थी। जब हमारे पास दो क्वालिटी तेज गेंदबाज हैं, तो पिच में थोड़ा तो मदद मिलनी चाहिए, कम से कम बॉल में कैरी जरूर होनी चाहिए।” - शुभमन गिल की कप्तानी पर प्रतिक्रिया : गंभीर बोले, “कप्तान के तौर पर शुभमन हर कसौटी पर खरा उतरा है। उसे कप्तान बनाकर किसी ने एहसान नहीं किया, वह इसका पूरा हकदार है। कुल मिलाकर उसने अपने काम और व्यवहार से सबका सम्मान अर्जित किया है।”
- अपनी कोचिंग पर गंभीर का जवाब : उन्होंने कहा, “मैं तभी अच्छा कोच कहलाऊंगा जब टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। कोच की असली काबिलियत उसके खिलाड़ियों के परिणामों से तय होती है।”
- हर्षित राणा पर गंभीर की नाराजगी : गंभीर (Gautam Gambhir PC) ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि लोग सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी (हर्षित राणा) को निशाना बना रहे हैं। वह अभी इतना परिपक्व नहीं कि इन ट्रोल्स को झेल सके। मुझ पर निशाना साधो, फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों को छोड़ दो। यह मीडिया और हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों पर रोक लगाई जाए।”