सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। टेक दिग्गज गूगल ने भारत में अपने अब तक के सबसे बड़े निवेश की घोषणा की है। कंपनी अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर का निवेश करते हुए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक विशाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब (Google AI Hub Investment India) स्थापित करेगी। यह अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा एआई हब होगा, जिसे अदाणी समूह के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में एक गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर कॉम्प्लेक्स, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और हाई-स्पीड फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क शामिल होगा।
अदाणी के साथ साझेदारी, बनेगा भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बताया कि विशाखापत्तनम में बनने वाला यह एआई हब (Google AI Hub Investment India) भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर कैंपस होगा। यह केंद्र डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क प्रशिक्षण और ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) आधारित कंप्यूटिंग क्षमताओं से लैस होगा।
उन्होंने कहा कि यह हब स्वास्थ्य, कृषि, लॉजिस्टिक्स और वित्त जैसे क्षेत्रों में एआई संचालित समाधान विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
भारत एआई शक्ति कार्यक्रम के दौरान इस निवेश की औपचारिक घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए। गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा, “यह हब अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा निवेश है। हम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नई दिशा तय करेंगे।”
वित्त मंत्री ने कहा – निवेश के लिए भारत सबसे उपयुक्त देश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुख्यमंत्री नायडू ने हमेशा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में विशाखापत्तनम निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है।
सीतारमण ने कहा, “भारत न सिर्फ निवेश के लिए सही जगह है, बल्कि रहने और नवाचार करने के लिए भी उपयुक्त देश है।” उन्होंने कहा कि यह साझेदारी भारत की डिजिटल क्षमता को अगले स्तर पर ले जाएगी।
गूगल की इस घोषणा से भारत के तकनीकी और आर्थिक ढांचे में बड़ा परिवर्तन आने की उम्मीद है। यह एआई हब (Google AI Hub Investment India) देश के टेक इकोसिस्टम को मजबूत करेगा और लाखों युवाओं को रोजगार व कौशल विकास के अवसर देगा।
मोदी बोले – यह एआई सभी के लिए, भारत को बनाएगा वैश्विक टेक लीडर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब का निर्माण तकनीक के लोकतंत्रीकरण में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “यह पहल भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करेगी। यह एआई को सभी के लिए सुलभ बनाएगी और हमारे नागरिकों को अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण प्रदान करेगी।” मोदी ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के पोस्ट का जवाब देते हुए इस पहल की सराहना की और कहा कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुका है।