सीजी भास्कर 15 अक्टूबर – Prashant Kishor Bihar Election Decision
जन सुराज प्रमुख का बड़ा ऐलान, कहा – पार्टी के हित में लिया कठिन निर्णयजन सुराज पार्टी के प्रमुख (Prashant Kishor Bihar Election Decision) प्रशांत किशोर ने कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला संगठन के हित और पार्टी की रणनीति को ध्यान में रखकर लिया गया है।
‘चुनाव लड़ने से ध्यान भटकता’ – प्रशांत किशोर
कहा – संगठन को मज़बूत बनाना ही फिलहाल सबसे बड़ी प्राथमिकता हैकिशोर ने कहा कि अगर वे चुनाव लड़ते, तो पार्टी की तैयारी और संगठनात्मक कार्यों से ध्यान भटक जाता। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वे मैदान में नहीं उतरेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे।
Prashant Kishor Bihar Election Decision : ‘150 से कम सीटें मिलीं तो हार मानी जाएगी’
प्रशांत किशोर बोले – या तो शानदार जीत या साफ़ हार होगी, बीच का रास्ता नहींकिशोर ने स्पष्ट कहा कि (Jan Suraaj Party Bihar Election) 150 से कम सीटें जीतती है तो वह हार मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि या तो पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी या बुरी तरह हार जाएगी, बीच का कोई रास्ता नहीं।
‘तेजस्वी के खिलाफ मैदान में उतरेगा नया चेहरा’
जन सुराज ने राघोपुर सीट से किया नए उम्मीदवार का ऐलानप्रशांत किशोर ने बताया कि पार्टी ने राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ एक नए उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम पार्टी के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
‘जीतेंगे तो बिहार का भविष्य बदल जाएगा’
किशोर बोले – बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में लाने का लक्ष्यउन्होंने कहा कि अगर जन सुराज को जनादेश मिलता है, तो पार्टी बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने का काम करेगी। (Bihar Political Change) उनका मानना है कि यह चुनाव सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि बिहार की नई दिशा तय करेगा।
‘लोगों ने भरोसा न किया तो फिर सड़क पर लौटेंगे’
किशोर बोले – अगर हार हुई तो फिर से समाज से जुड़ेंगे, राजनीति नहीं छोड़ेंगेप्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जनता भरोसा नहीं दिखाती, तो वे फिर से सड़क और समाज की राजनीति जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष ही राजनीति की असली आत्मा है।


