सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बाकी है, लेकिन उससे पहले मेजबान टीम को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 अक्टूबर को पर्थ में भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। चयनित टीम में शामिल एडम जाम्पा और जोश इंग्लिस पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू कुनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।
क्यों बाहर हुए एडम जाम्पा और जोश इंग्लिस
एडम जाम्पा ने निजी कारणों से न्यू साउथ वेल्स में रुकने का फैसला लिया है क्योंकि उनका दूसरा बच्चा जन्म लेने वाला है। उम्मीद है कि वे दूसरा और तीसरा वनडे (IND vs AUS ODI Series) यानी एडिलेड और सिडनी मुकाबलों में वापसी करेंगे। वहीं जोश इंग्लिस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते जोश फिलिप को वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया है।
मैथ्यू कुनेमैन को तीन साल बाद वनडे में मौका
टीम के मुख्य विकेटकीपर एलेक्स कैरी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे शिफील्ड शील्ड में हिस्सा लेकर एशेज की तैयारी में जुटे हैं। उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू कुनेमैन को मौका दिया गया है। यह उनके लिए 50 ओवर फॉर्मेट (IND vs AUS ODI Series) में लगभग तीन साल बाद वापसी होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि यह बदलाव अस्थायी हैं और आगे की सीरीज में टीम का संयोजन स्थिति के अनुसार तय किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वॉड:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
सीरीज का शेड्यूल:
वनडे इंटरनेशनल (ODI)
19 अक्टूबर: पहला ODI, पर्थ स्टेडियम
23 अक्टूबर: दूसरा ODI, एडिलेड ओवल
25 अक्टूबर: तीसरा ODI, सिडनी (SCG)
टी20 इंटरनेशनल (T20)
29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा
31 अक्टूबर: दूसरा T20, मेलबर्न (MCG)
2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट
6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन (द गाबा)