विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ एयरपोर्ट पर दिखे, वीडियो वायरल
शुभमन गिल को (IND vs AUS ODI Series) में वनडे टीम की कप्तानी मिली
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे
कोहली और रोहित नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, दोनों ले चुके हैं फॉर्मेट से संन्यास
सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित (IND vs AUS ODI Series) के लिए टीम इंडिया बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के ठीक पीछे शुभमन गिल और विराट कोहली को देखा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के चेहरों पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा है।
टीम इंडिया का स्टाइलिश डिपार्चर
टीम इंडिया इस बार बेहद खास अंदाज में रवाना हुई। विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर कैजुअल लुक में नजर आए, जबकि हेड कोच गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे। विराट कोहली मंगलवार की दोपहर लंदन से दिल्ली लौटे थे और कुछ ही घंटे बाद टीम के साथ रवाना हो गए।
कप्तानी में बड़ा बदलाव
इस बार (IND vs AUS ODI Series) में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। यह गिल के लिए बड़ी जिम्मेदारी का मौका होगा क्योंकि उनके नेतृत्व में पहली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेगी। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
भारत का वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
IND vs AUS ODI Series शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका समय भारतीय मानक समयानुसार सुबह 9 बजे होगा। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें न तो विराट कोहली होंगे और न ही रोहित शर्मा क्योंकि दोनों इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
वनडे शेड्यूल
19 अक्टूबर : पहला वनडे (ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ)
23 अक्टूबर : दूसरा वनडे (एडिलेड ओवल)
25 अक्टूबर : तीसरा वनडे (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)