UPSRCT Extra Buses : दिवाली और छठ के चलते ट्रेन में सीटें कम पड़ रही हैं। UPSRTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए 250 अतिरिक्त बसें रिजर्व की हैं।
इन बसों का संचालन दिल्ली के प्रमुख बस टर्मिनलों से होगा। यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
UPSRCT Extra Buses : मुख्य बस टर्मिनल से संचालन
इन अतिरिक्त बसों का संचालन सराय काले खां, कश्मीरी गेट, आनंद विहार और कौशांबी गाजियाबाद से किया जाएगा।
फेस्टिव सीजन में बढ़ती डिमांड को देखते हुए UPSRTC ने यह कदम उठाया।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के रूट पर विशेष सुविधा
अतिरिक्त बसें मुख्य रूप से अयोध्या, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर और आजमगढ़ की तरफ चलेंगी।
इसके अलावा, शॉर्ट रूट पर भी बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
UPSRCT Extra Buses : बिहार जाने वालों को भी मिलेगा फायदा
UPSRCT ने बिहार से सटे रूटों पर भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया।
इससे यूपी और बिहार जाने वाले लोग आसानी से घर पहुंच पाएंगे।