पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 93 रनों से हराया
39 वर्षीय स्पिनर नोमान अली ने कुल 10 विकेट झटके
शाहीन शाह अफरीदी ने टेल-एंड बल्लेबाजों को समेटा
साउथ अफ्रीका की 10 टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला टूटा
सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच (PAK vs SA Test Highlights) में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को शानदार प्रदर्शन के दम पर 93 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। यह मुकाबला उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन आखिरी दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 276 रन का लक्ष्य मिला था, जबकि पाकिस्तान को केवल 8 विकेट की जरूरत थी। लेकिन साउथ अफ्रीका (PAK vs SA Test Highlights) अपने पुराने अंदाज में नजर आई और लगातार विकेट गंवाकर मैच हाथ से निकाल बैठी। अफ्रीकी टीम का यह “चोकर्स टैग” एक बार फिर चर्चा में आ गया यानी जीत की स्थिति में पहुंचकर भी मैच गंवाना।
पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के असली हीरो 39 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली रहे। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कुल 10 विकेट झटके। नोमान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने पहली पारी में इमाम-उल-हक़ और सलमान आगा के शानदार 93-93 रनों की बदौलत 378 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 269 रनों पर सिमट गई, जिसमें टोनी डे जोरजी ने 104 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी पारी में पाकिस्तान 167 रन ही बना सकी, लेकिन उसके गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को 183 रनों पर रोक दिया। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी विकेट लेकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई। इस हार के साथ साउथ अफ्रीका की लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया।