सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में हेरोइन (Drug Trafficking) सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना टिकरापारा में दर्ज नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में पुलिस ने इस नेटवर्क के दो स्थानीय पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में जिबरान सैफ (25) और लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू (32) शामिल हैं। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने दोनों के पास से हेरोइन की खरीदी-बिक्री में प्रयुक्त मोबाइल फोन (Drug Trafficking) जब्त किए हैं।
पंजाब से लेकर रायपुर तक फैला नेटवर्क
पुलिस के अनुसार अब तक इस प्रकरण में कुल 29 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पहले चरण की कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब निवासी अंतरराज्यीय तस्कर (Drug Trafficking) सहित कई आरोपितों को पकड़ा था। उनके कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक क्रेटा कार, कई मोबाइल फोन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, एटीएम कार्ड, चेकबुक, जले हुए नोट और एक देशी कट्टा जब्त किया गया था।
जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते होते हुए छत्तीसगढ़ (Drug Trafficking) तक सक्रिय था। पंजाब के मुख्य तस्करों से लेकर रायपुर के स्थानीय सप्लायर्स तक का गठजोड़ इस अवैध कारोबार को चला रहा था।
तकनीकी जांच में सामने आए नए नाम
पुलिस का कहना है कि तकनीकी विश्लेषण (Drug Trafficking) और पूछताछ के दौरान नेटवर्क से जुड़े कई नए नाम सामने आए हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि जिबरान सैफ और लक्ष्मण कौशल स्थानीय स्तर पर हेरोइन की बिक्री और डिलीवरी का काम करते थे। वे मुख्य सप्लायर्स से माल प्राप्त कर रायपुर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया करते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।