सीजी भास्कर 16 अक्टूबर – Tesla FSD Investigation
सुरक्षा एजेंसियों ने कंपनी के सबसे एडवांस (Full Self-Driving Software) की जांच के आदेश दिए
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पर अब बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। करीब 29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों में लगा (Full Self-Driving Feature) अब जांच के दायरे में है।
Tesla FSD Investigation : शिकायतों ने बढ़ाई मुश्किलें
ड्राइवरों की शिकायतों ने सवाल खड़े कर दिए हैं कंपनी की तकनीक पर
कई ड्राइवरों ने बताया कि टेस्ला FSD सिस्टम रेड लाइट पार कर गया या गलत दिशा में मुड़ गया। कुछ ने रेलवे क्रॉसिंग पर भी खतरे झेले।
सुरक्षा एजेंसी की सख्ती
जांच में सभी Model 3 और Model X शामिल होंगे
अब लगभग 2.9 मिलियन (Tesla Vehicles) पर जांच होगी। देखा जाएगा कि सिस्टम ड्राइवर को गलती सुधारने का पर्याप्त समय देता है या नहीं।
Tesla FSD Investigation : एलन मस्क का बचाव
मस्क का दावा – “(Full Self-Driving Feature) दुनिया की सबसे सुरक्षित तकनीक है”
एलन मस्क लगातार पोस्ट कर रहे हैं कि FSD v14.1 ने बिना ड्राइवर मदद के लॉस एंजेलिस की सड़कों पर सफल ड्राइव पूरी की।
क्या है फुल सेल्फ ड्राइविंग तकनीक
यह फीचर कैमरा, सेंसर और AI नेटवर्क पर आधारित है
(Full Self-Driving Software) सड़क पर ट्रैफिक, सिग्नल और पैदल चलने वालों को पहचानता है। मगर यह पूरी तरह “ऑटोमेटिक” नहीं है, ड्राइवर को सतर्क रहना ज़रूरी है।
तकनीक बनाम जिम्मेदारी
सवाल – क्या इंसान मशीन पर पूरी तरह भरोसा कर सकता है?
अब बहस यही है कि जब तकनीक “सेमी-ऑटोनॉमस” है, तो क्या सुरक्षा से समझौता नहीं हो रहा? जांच का यही असली मकसद होगा।