नगर निगम की छह चक्का कचरा गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर
मौके पर दो लोगों की मौत, एक युवती घायल
ट्रक चालक पुलिस हिरासत में, मेडिकल जांच जारी
पटेल चौक के पास देर रात 10:30 बजे हुआ हादसा
सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बुधवार रात (Durg Road Accident) एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। नगर निगम दुर्ग की कचरा ढोने वाली गाड़ी ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौत हो गई और एक युवती घायल हो गई। हादसा रात करीब 10:30 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने हुआ।
पुलिस के मुताबिक, स्कूटी क्रमांक CG-07-CY-5899 पर सवार खिलेश्वर साहू (25 वर्ष) और सलमा (25 वर्ष) निवासी अटल आवास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी सहेली कुमोदनी गोंड़ घायल हुईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
नगर निगम दुर्ग का छह चक्का ट्रक (CG-07-CZ-4314), जो पुलगांव से मालवीय रोड की ओर जा रहा था, ने पटेल चौक पर सिग्नल के दौरान स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर मृतकों की चप्पलें और सामान बिखरे मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत अंदरूनी चोटों की वजह से हुई है।
डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि तीनों दोपहिया सवार शहर घूमने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। नगर निगम की कचरा गाड़ी और चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। (Durg Road Accident) की प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।