सीजी भास्कर, 17 अक्टूबर। दीपावली से पहले (Diwali Bonus Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ सरकार ने पौने चार लाख शासकीय कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य शासन ने अक्टूबर 2025 का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान करने का निर्णय लिया है। यह फैसला न केवल आर्थिक राहत देने वाला है, बल्कि कर्मचारियों के लिए त्योहार की खुशियों को और बढ़ाने वाला कदम भी माना जा रहा है।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इस संबंध में सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “मेरे लिए शासन केवल एक प्रशासनिक तंत्र नहीं, बल्कि जनता की सेवा में जुटे कर्मठ साथियों का परिवार है। दीपावली पर अग्रिम वेतन का यह निर्णय (Diwali Bonus Chhattisgarh) सभी कर्मचारियों की खुशियों में सहभागी बनने का प्रयास है।”
अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे कोषालय
वेतन भुगतान की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सभी कोषालय और उपकोषालय शनिवार अवकाश के दिन 18 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे। इसके अलावा मजदूरी, मानदेय और पारिश्रमिक मदों में भी नियमानुसार अग्रिम भुगतान संभव होगा।
मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि इस निर्णय से न केवल कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि बाजारों में रौनक और व्यापार में तेजी भी आएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य के जीएसटी बचत उत्सव के दौरान स्थानीय अर्थव्यवस्था में उत्साह का संचार करेगा।
आर्थिक गति को मिलेगा बल
आर्थिक विश्लेषकों का कहना है कि (Diwali Bonus Chhattisgarh) वेतन का अग्रिम भुगतान त्योहारी सीजन में उपभोग और स्थानीय बाजारों में मांग बढ़ाने में सहायक होगा। प्रदेश में खुदरा व्यापार और सेवा क्षेत्र को इससे तत्काल बढ़ावा मिलने की संभावना है।
राज्य सरकार का यह निर्णय केवल प्रशासनिक राहत नहीं बल्कि “फील-गुड इकॉनमी” को गति देने वाला कदम है, जिससे उपभोक्ता व्यवहार पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री की पहल पर बढ़ी कर्मचारियों की उम्मीदें
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस फैसले को राज्य के कर्मचारियों ने स्वागत योग्य बताया है। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि दीपावली से पहले वेतन मिलने से परिवारों की त्योहारी तैयारियां सुगम होंगी और आर्थिक बोझ कम होगा। सरकार का यह निर्णय जन-केंद्रित प्रशासन और संवेदनशील शासन के उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है, जिसने समय रहते कर्मियों की खुशी का ध्यान रखा।