सीजी भास्कर, 19 अगस्त। सावन में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। हर घर में रूद्राभिषेक सहित अनेक आयोजन हो रहे हैं। इसी दौरान अरिहंत नगर से एक बड़ी खबर यह है कि यहां वॉशरुम में लंबा सांप देख घर वालों की हालत खराब हो गई। सूचना पर सांप पकड़ने वाला पहुंचा और उसने तीन सांप पकड़े।
मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिला अंतर्गत गांधी नगर थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर एक्सटेंशन के एक घर में सांप निकलने से सनसनी फैल गई। घर वालों ने सांप पकडऩे वाले को बुलाया, उसने यहां से सात फीट लम्बा सांप पकड़ा। उसका कहना है कि घर में और भी सांप हो सकते हैं।आपको बता दें कि अरिहंत नगर में रहने वाले महेश क्षत्रिय ने बताया कि उनके घर में शनिवार को पूजन हवन का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान वॉशरुम गए मेहमान ने वहां सांप देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने सांप को पकड़ने वाले को बुलाया। सांप पकड़ने वाले ने सांप को आकर्षित करने के लिए एक जिंदा मछली को रखा। उसकी गंध पाकर करीबन पांच फीट लंम्बा सांप बाहर निकला तो उसे पकड़ लिया। सांप पकड़ने वाले महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर और भी सांप हैं। महेश ने बताया कि घर में वह और उनकी पत्नी कुसुम व आठ माह की बेटी रहती है। परिवार के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां वाशरूम के कमोड और उसके आसपास तीन सांप पकड़े जा चुके हैं।