सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से त्योहारों के बीच दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में मंगलवार की देर रात ₹100 के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा इतनी दूर तक पहुंच गया कि युवक की पत्नी के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या (Raipur Crime News) कर दी गई।
जुए के दौरान हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम ताहिर हुसैन है, जो स्थानीय चिकन दुकान में काम करता था। रविवार रात ताहिर का अपने दो परिचितों — सूरज यादव और मदन यादव — से जुए के दौरान सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था।
गुस्से में दोनों आरोपी अगले दिन देर रात उसके घर पहुंच गए। पहले उन्होंने ताहिर के साथ झगड़ा किया, फिर अचानक कैंची से उसके सीने पर वार कर दिया। घायल हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने आंखों से देखा सब कुछ
मृतक की पत्नी के अनुसार, “मैं उनसे बार-बार मिन्नतें करती रही, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। मेरे सामने ही उन्होंने मेरे पति को मार डाला।” घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर निकल आए। सूचना पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दीपावली की रात शहर में मातम
त्योहारों की रात जब पूरा शहर दीपावली मना रहा था, उसी वक्त यह वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक घटना करीब रात 3 बजे की है। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में ही दोनों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
यह मामला त्योहारों के बीच सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात में इलाके में गश्त नहीं होती, जिससे अपराधियों को मौका मिल जाता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद रात्रि गश्त और संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गई है।
परिवार में पसरा सन्नाटा
ताहिर की मौत से परिवार और मोहल्ले में गहरा शोक है। लोगों का कहना है कि सौ रुपये जैसे छोटे विवाद ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है।
