सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। बिलासपुर चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कड़ार के आश्रित ग्राम भाटापारा में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Bilaspur Accident News) हो गया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव के किसानों की अधिकांश खेती भूमि नेशनल हाईवे किनारे स्थित है। आवारा मवेशियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या से परेशान किसानों ने सामूहिक रूप से फसल की रात्रिकालीन रखवाली का निर्णय लिया था।
इसी क्रम में 19 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे भाटापारा निवासी किसान अश्वनी यादव का पुत्र रितेश यादव (22) और दुर्गेश वर्मा (25), पिता स्वर्गीय रामचंद्र वर्मा, अन्य किसानों के साथ फसल की रखवाली के लिए हाईवे किनारे मौजूद थे। तभी शारदा चौक से पहले तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन (Bilaspur Accident News) ने दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा कि मृतक युवकों की पहचान की पुष्टि के बाद अज्ञात वाहन चालक (Bilaspur Accident News) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद दिवाली जैसे खुशियों भरे दिन पर पूरे भाटापारा गांव में मातम छा गया। जहां दीपों की रौशनी होनी थी, वहां दो नौजवानों की चिता जल उठी।
मृतक दुर्गेश वर्मा तीन बहनों में इकलौता भाई था, उसके पिता का निधन पहले ही हो चुका था और वह परिवार का एकमात्र सहारा था। वहीं, रितेश यादव अपने माता-पिता, एक बहन और दो भाइयों के साथ रहता था। दोनों परिवारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
