सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। कर्नाटक की राजधानी के बाहरी इलाके में घटित एक भयावह घटना ने पूरे इलाके (Rape And Loot Case) को हिला दिया है। यहां मदनायकनहल्ली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पांच लोगों के एक गिरोह ने खुद को पुलिस मुखबिर बताकर बंगाल की एक महिला के घर में घुसपैठ की और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के दौरान आरोपितों ने महिला के बेटे और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने अब तक तीन आरोपितों – कार्तिक, ग्लेन और सियोग – को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पकड़े गए बदमाशों ने वारदात के बाद घर से ₹50,000 नकद और मोबाइल फोन भी लूट लिया।
बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सी.के. बाबा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म और लूट का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि “यह घटना मंगलवार देर रात हुई। पांच लोगों का गिरोह घर में घुसा, दो पुरुषों को बांधकर बेरहमी से पीटा और फिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Rape And Loot Case) किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।”
पुलिस के अनुसार, गिरोह ने पीण्य पुलिस थाने के मुखबिर होने का झूठा दावा करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि घर में गांजा और अवैध गतिविधियों का धंधा चल रहा है। इस बहाने घर में दाखिल होकर उन्होंने लूटपाट और मारपीट की।
हमले के दौरान पीड़िता के बेटे ने किसी तरह पुलिस को फोन किया, लेकिन जब तक टीमें मौके पर पहुंचीं, आरोपित फरार हो चुके थे। पीड़िता के बेटे और एक अन्य घायल का इलाज निमहांस अस्पताल में जारी है।
एसपी बाबा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है और मामले की निगरानी नेलामंगला डिवीजन के डीएसपी स्वयं (Rape And Loot Case) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “यह मामला बेहद संवेदनशील है। हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और बाकी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”