सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। छठ पूजा (Chhath Puja Special Train) और दीपावली के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग–पटना और गोंदिया–पटना के बीच एक–एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन ट्रेनों में अभी भी पर्याप्त संख्या में सीटें खाली हैं, जिससे बिहार जाने वाले यात्रियों को आरक्षण में आसानी होगी।
(Chhath Puja Special Train) दुर्ग–पटना ट्रेन में 517 सीटें खाली
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 08795 दुर्ग–पटना छठ स्पेशल ट्रेन में कुल 1055 बर्थ में से 517 बर्थ गुरुवार सुबह 11:30 बजे तक खाली थीं।
सेकंड एसी में 01 (RAC)
तृतीय एसी में 378
स्लीपर क्लास में 53
3E इकोनॉमी कोच में 86 बर्थ उपलब्ध हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या आरक्षण केंद्रों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
गोंदिया–पटना ट्रेन में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध
इसी तरह 08889 गोंदिया–पटना छठ स्पेशल ट्रेन में भी सीटों की उपलब्धता बनी हुई है। इस ट्रेन में सेकंड एसी में 11 सीटें, तृतीय एसी में 1 सीट और स्लीपर क्लास में 526 सीटें खाली हैं। कुल मिलाकर यात्रियों के लिए लगभग 538 सीटें उपलब्ध हैं। रेल प्रशासन ने बताया कि विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को छठ पर्व पर बिहार जाने में बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ से बचने के लिए समय रहते टिकट बुक कर लें। दोनों ट्रेनों की समय-सारिणी, किराया और स्टेशन विवरण IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध है। त्योहारों पर हर वर्ष बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। रेलवे ने कहा कि इस वर्ष विशेष ट्रेनों की सुविधा से यात्रियों को सीट की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।