सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। सोशल मीडिया की लत कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) में इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel Addiction) बनाने की आदत को लेकर हुए पति-पत्नी के विवाद ने एक महिला की जान ले ली। बुधवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय महिला किरन पहाड़ी कोरवा की मौत हो गई, जबकि पुलिस ने उसके पति कुंदन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
रील बनाने की आदत से था पति परेशान
पुलिस के मुताबिक, मृतका की इंस्टाग्राम पर बार-बार रील अपलोड करने की आदत (Instagram Reel Addiction) को लेकर दंपती में रोज विवाद होता था। घटना से एक दिन पहले भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया। अगले दिन जब पत्नी ने तार जोड़ने की जिद की, तो पति-पत्नी के बीच फिर से बहस शुरू हो गई। गुस्से में पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से धमकाते हुए कहा कि अगर बिजली तार नहीं जोड़ा गया तो वह खुद को मार लेगी। इसी दौरान कुंदन ने पैर से धक्का दिया, जिससे चाकू उसके सीने में धंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद घबराकर पति ने चाकू फेंका
घटना के बाद डरे हुए कुंदन ने चाकू को निकालकर चूल्हे के पास फेंक दिया और गांव के ही हिरनराम के पास जाकर बताया कि उसकी पत्नी के सीने में चाकू लग गया है। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो किरन खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थी। सूचना पर बरियों पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस बोली – पारिवारिक विवाद में हुई घटना
राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है। महिला के सोशल मीडिया रील बनाने की लत को लेकर दंपती के बीच लंबे समय से तनाव था। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अनजाने में हुई हत्या (Accidental Murder) प्रतीत होती है, फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
