सीजी भास्कर, 27 अक्टूबर। कैलाश नगर भिलाई में समोसा के साथ दोबारा चटनी मांगने को लेकर मारपीट हो गई है। पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस से शिकायत की है कि राजू समोसा सेंटर में उसे डंडे से मारा गया है। (Fight over samosa chutney)
जामुल पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक राजू और सेंटर के सप्लायर ब्वाय के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296 तथा 3(5) के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है। (Fight over samosa chutney)
साले के घर से लौटते समय मिल गए दोस्त
मामले पर पुलिस ने बताया कि राजेश दुबे (52 वर्ष) निवासी सुंदर विहार फेस 1 कुरूद अपने साले के घर मदर टेरेसा नगर केम्प-1 से घर वापस आ रहा था।

रास्ते में उसके दोस्त छोटु मोहम्द खान, सदरूद्वीन अंसारी मिले। उन लोगो को समोसा खाने के लिए राजेश ने कहा। सभी दोपहर 3:30 बजे कैलाश नगर एकता चौक (Ekata Chowk Bhilai) के पास स्थित राजू समोसा सेंटर पहुंचे।
संचालक ने कहा – दोबारा नहीं मिलेगी चटनी : Fight over samosa chutney
समोसा खाने के दौरान दोबारा चटनी मांगने पर राजू एवं उसके साथ काम करने वाले ने दोबारा चटनी नही मिलेगा कह कर विवाद किया।
समोसा सेंटर संचालक राजू और सहकर्मी वेटर ने गाली गलौच शुरू कर दी। मना करने पर दोनो एक राय होकर हाथ मुक्का से तथा राजू ने राजेश को डंडा से मारा।
राजेश के दाहिने गाल, हथेली तथा कमर में चोट आई है। छोटु मोहम्मद खान, सदरूद्वीन अंसारी ने बीच बचाव कर राजेश को वहां से हटाया।


