सीजी भास्कर, 21 अगस्त। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर गाजियाबाद पुलिस का आना बंद है, का बोर्ड लगवा दिया है। यह मामला आरडीसी स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल का है, जहां डॉक्टर द्वारा पुलिस पर शिकायत के बावजूद जिला बदर सतेंद्र त्यागी पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए ऐसा बोर्ड लगवाया गया है। डॉक्टर बीपी त्यागी का आरोप है कि अस्पताल में घुसकर जिला बदर ने उन्हें धमकाया था।
आपको बता दें कि गाजियाबाद आरडीसी स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल के बाहर मंगलवार को एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें गाजियाबाद पुलिस के आने पर रोक लगाई है। यह बोर्ड डॉक्टर बीपी त्यागी ने लगाया है। डॉक्टर बीपी त्यागी का कहना है कि उन्हें आरडीसी में अस्पताल में घुसकर जिला बदर ने धमकाया था, उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए उन्होंने पुलिस के अपने अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगा दी है।ईएनटी डॉक्टर बीपी त्यागी का कहना है कि उन्होंने पुलिस के व्यवहार और कार्यप्रणाली से नाराज होकर अपने अस्पताल में पुलिसकर्मियों के आने पर रोक लगाई है। जब तक जिला बदर सतेंद्र त्यागी को पकड़ा नहीं जाएगा यह प्रतिबंध जारी रहेगा।