सीजी भास्कर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की संयुक्त टीमों ने बुधवार सुबह (ACB–EOW Raids in Chhattisgarh) रायपुर, दुर्ग, धमतरी और राजनांदगांव जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई कथित रूप से DMF फंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है। सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई छापेमारी देर तक जारी रही।
रायपुर से धमतरी तक छापों की श्रृंखला
रायपुर में टीम ने पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में कारोबारी अशोक और अमित कोठारी के आवास पर रेड डाली। दोनों का इक्विपमेंट सप्लाई का काम है और DMF फंड से संबंधित सप्लाई में अनियमितता के आरोप हैं। राजनांदगांव में भी तीन से चार कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। वहीं दुर्ग के महावीर नगर में कारोबारी नीलेश पारख के घर और ऑफिस में तलाशी अभियान चला।
धमतरी जिले के सिर्री गांव में भी EOW की टीम ने ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के आवास और दफ्तर पर करीब पांच घंटे तक जांच की। सूत्रों के मुताबिक, यहां से टीम ने कई वित्तीय रिकॉर्ड, बिल–वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।
DMF फंड में अनियमितता का शक
छापेमारी (DMF Scam Investigation) के उस केस से जुड़ी है जिसमें जिला खनिज निधि (DMF) के फंड से सरकारी सप्लाई में हेराफेरी और कमीशनखोरी के आरोप सामने आए थे। इन फंड्स का उद्देश्य खनन प्रभावित इलाकों में विकास कार्य कराना है, लेकिन आरोप है कि बड़ी रकम निजी कंपनियों और ठेकेदारों के माध्यम से अवैध रूप से siphon की गई।
सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों के पास इन कारोबारियों के जरिए सप्लाई अनुबंधों में कमीशन लेने और फर्जी बिलिंग के पुख्ता सबूत मिले हैं। कई पुराने मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा की जांच
ACB–EOW की टीमें अभी सप्लाई ऑर्डर, ठेकेदारी अनुबंध, बैंक ट्रांजेक्शन और ईमेल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही हैं। कुछ कारोबारियों से प्रारंभिक पूछताछ भी की गई है। हालांकि, अब तक किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही किसी अधिकारी ने कार्रवाई पर बयान जारी किया है।
पिछले कुछ महीनों से राज्य में ACB–EOW की टीमें सरकारी फंड और सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की निगरानी कर रही हैं। माना जा रहा है कि ये छापेमारियां इसी बड़े अभियान का हिस्सा हैं।




