सात दिन के भीतर गिरफ्तारी नहीं तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
सीजी भास्कर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अग्रवाल, अग्रहरि, सिंधी और अन्य समाजों के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विभिन्न समाजों में आक्रोश है। (Agrawal Agrahari Sindhi community angered)
राजनांदगांव में आज बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन को सात दिन के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है।

समाज प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन और व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती आपसी भाईचारे के लिए जानी जाती है, जहां सभी मिलजुल कर रहते हैं। (Agrawal Agrahari Sindhi community angered)
उन्होंने आरोप लगाया कि अमित बघेल कथित रूप से भड़काऊ बयान देकर समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहे हैं, जो निंदनीय है।

अग्रहरि वैश्य समाज ने भी इस कथित बयान की कड़ी निंदा की है। इस विरोध प्रदर्शन में सर्व समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
