सीजी भास्कर, 30 अक्टूबर | दंतेवाड़ा: Navodaya Student Suicide : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बारसूर स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya School Suicide) में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बच्चा कुछ दिन पहले दिवाली की छुट्टी मनाकर घर से लौटा था, लेकिन स्कूल लौटने के बाद से ही वह उदास था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बाथरूम के पीछे गमछे से लटका मिला छात्र
मामला बुधवार सुबह का है, जब हॉस्टल के अन्य छात्रों ने बाथरूम के पीछे एक बच्चे को गमछे के फंदे से लटकता देखा। छात्र की पहचान सुनील पोडियामी (11) के रूप में हुई है, जो कटेकल्याण ब्लॉक के गाटम गांव का निवासी था। उसके पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, स्कूल लौटने के बाद से वह चुपचाप और उदास दिखाई दे रहा था।
Navodaya School Suicide : साथियों ने बताया – ‘वो रो रहा था, रहना नहीं चाहता था स्कूल में’
छात्र के दोस्तों ने बताया कि मंगलवार को जब वह वापस लौटा, तब से ही बार-बार रो रहा था। साथी बच्चों ने शिक्षकों को इसकी जानकारी भी दी थी, लेकिन किसी ने अंदाज़ा नहीं लगाया कि बच्चा इतना बड़ा कदम उठा लेगा। आज सुबह उसने (Suicide in Hostel) बाथरूम के पीछे गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस जांच में जुटी, ASP बोले – कारण स्पष्ट नहीं
दंतेवाड़ा के एएसपी आर.के. बर्मन और एसडीओपी गोविंद सिंह दीवान ने बताया कि छात्र की मौत (Student Suicide Case) की जांच की जा रही है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और विद्यालय प्रबंधन से भी पूछताछ जारी है।
Navodaya School Suicide : स्कूल कैंपस में मातम का माहौल
घटना के बाद पूरे स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। शिक्षक और छात्र दोनों ही स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए।
