सीजी भास्कर, 30 अक्टूबर। राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Security) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 14 डीआइजी और आइजी स्तर के अधिकारी समेत कुल 95 पुलिस अफसरों की विशेष टीम गठित की गई है।
इसके अलावा स्थानीय पुलिस, एसपीजी (PM Modi Security) और प्रशासनिक अमला भी पूरे समय सक्रिय रहेगा। एडीजी दीपांशु काबरा को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ रायपुर रेंज आइजी अमरेश मिश्रा और रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह सुरक्षा की निगरानी करेंगे। ये तीनों अफसर पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों में साथ रहेंगे और सुरक्षा तैयारियों की हर स्तर पर मॉनिटरिंग करेंगे।
रायपुर: पुलिस के अनुसार राज्योत्सव और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान नवा रायपुर (PM Modi Security) में ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा जोन लागू किया जाएगा। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आम जनता से संयम बरतने की अपील की गई है।
एयरपोर्ट में एक घंटे से अधिक चला रिहर्सल
रायपुर एयरपोर्ट में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने रिहर्सल किया। इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था में जो भी चूक देखी गई, उसे तत्काल दूर किया गया। एयरपोर्ट से काफिला नया रायपुर तक पहुंचा। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई।
एयरपोर्ट से नया रायपुर वन-वे
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आने वालों के लिए छह रूट तय किए गए हैं। इधर रोड शो की बैरिकेडिंग के लिए एयरपोर्ट से नवा रायपुर (PM Modi Security) तक वन-वे कर दिया गया है। हर रूट के लिए एक क्यूआर कोड बनाया गया है, जिसे स्कैन करने पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और रास्ता मोबाइल पर दिखाई देगा। लोकेशन के आधार पर कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंच सकेगा। जिस रूट से प्रधानमंत्री का आवागमन होगा, वहां आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए आम लोगों के लिए अलग रूट तय किया गया है।
100 ई-रिक्शे पार्किंग से लोगों को निशुल्क लाएंगे-ले जाएंगे
राज्योत्सव समारोह में आने वाले लोग ट्रैफिक जाम में न फंसे और आने-जाने वालों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नवा रायपुर में 16 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। ये सभी पार्किंग मेला स्थल से एक से सवा किलोमीटर की दूरी पर हैं। पार्किंग से मेला स्थल तक पहुंचने के लिए हर दिन 100 ई-रिक्शे और बसें तैनात की जाएंगी, जिनसे लोग निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
