सीजी भास्कर,30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में एसीबी-ईओडब्ल्यू (ACB EOW Raid Chhattisgarh) की संयुक्त टीमों ने बुधवार को 14 जगहों पर छापेमारी की। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में एक साथ कार्रवाई की गई। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में अशोक और अमित कोठारी के घर टीम ने रेड की। इनका कारोबार कृषि कच्चा माल और खाद्य पदार्थ से जुड़ा हुआ है।
दुर्ग में महावीर नगर स्थित कारोबारी नीलेश पारख के यहां जांच की गई, जबकि धमतरी के सिर्री गांव में पांच घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम लौटी। यहां ईओडब्ल्यू (ACB EOW Raid Chhattisgarh) की टीम सुबह 7 बजे ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई DMF (जिला खनिज न्यास) घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई। यह जांच DMF फंड के तहत सरकारी सप्लाई में कथित अनियमितताओं और कमीशन लेनदेन से जुड़ी है।
टीमें फिलहाल शासकीय सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं। बताया गया है कि DMF घोटाले में पहले भी कई बड़े अधिकारी जेल जा चुके हैं। हालांकि, अब तक अधिकारियों की ओर से किसी भी कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात टीम जांच के बाद लौटी है। इस दौरान संबंधित लोगों के घरों से कई अहम दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।




