Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 बना दिलों का उत्सव — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से करेंगे “दिल की बात”
रायपुर। (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) का यह वर्ष सिर्फ राज्य की स्थापना का नहीं, बल्कि “दिलों के उत्सव” का प्रतीक बन गया है। नवा रायपुर के सत्य साई संजीवनी अस्पताल में आज वे बच्चे इकट्ठे हुए हैं, जिनके नन्हे दिल कभी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। आज प्रधानमंत्री (Narendra Modi) उनसे मिलेंगे, उनके साथ “दिल की बात” करेंगे और उन परिवारों से संवाद करेंगे जिनके लिए यह दिन नई जिंदगी का उत्सव है।
सेवा और करुणा की मिसाल: Sri Sathya Sai Sanjeevani Hospital
यह अस्पताल देश का वह दुर्लभ केंद्र है, जहां बच्चों की हृदय सर्जरी (Free Heart Surgery in India) पूरी तरह नि:शुल्क की जाती है। यहां न कोई फीस का काउंटर है, न बिल की पर्ची। हाल ही में अस्पताल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया — एक ही मंच पर 1,758 बच्चों को एकत्र कर। ये वही बच्चे हैं जिनका जीवन इस अस्पताल ने बचाया। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
Chhattisgarh Rajyotsav 2025: जिंदगी की नई धड़कन
हरियाणा की 10 वर्षीय दीक्षिता, जो 105 दिन वेंटिलेटर पर रही थी, अब कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट है। वह कहती है — “मैं बड़ी होकर कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हूं, ताकि दूसरों को भी नई जिंदगी दे सकूं।” वहीं धनबाद के कर्तव्य की मां अंजुला बताती हैं कि पहले मुफ्त इलाज पर विश्वास करना मुश्किल था, पर यहां की सेवा देखकर भरोसा लौट आया। आज उनका बेटा स्वस्थ है और क्रिकेट खेलता है।
आंकड़े जो भरोसा दिलाते हैं
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि अब तक 37,500 से अधिक बच्चों की हृदय सर्जरी यहां पूरी तरह निशुल्क की जा चुकी है। करीब 3.8 लाख मरीजों को अस्पताल की ओपीडी सेवाओं से लाभ मिला है। उन्होंने कहा — “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा केवल पैसों की कमी के कारण जीवन से न हार जाए।”
Chhattisgarh Rajyotsav 2025: प्रधानमंत्री की ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ पहल
राज्य स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल पहुंचकर कुछ बच्चों को “Gift of Life Certificate” प्रदान करेंगे। यह पल सिर्फ सम्मान का नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों के आभार का प्रतीक होगा जिन्होंने यहां से नई उम्मीद पाई है।
छत्तीसगढ़ की नई पहचान: सेवा ही संस्कृति
(Chhattisgarh Rajyotsav 2025) का यह आयोजन अब सिर्फ सांस्कृतिक नहीं रहा — यह करुणा, सेवा और मानवता की नई पहचान बन गया है। यहां मुस्कुराते चेहरों में न सिर्फ जीवन की जीत दिखती है, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा भी झलकती है — जो हमेशा दूसरों के दिलों को जोड़ने में विश्वास रखती है।
