सीजी भास्कर, 1 नवंबर। सुतर्रा के पास एनएच-31 (NH-31 Fatal Road Accident) पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि उसके परखच्चे सड़क पर बिखर गए।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के पास खैरागढ़ निवासी विजय वर्मा (29 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ बलेनो कार से अंबिकापुर जा रहे थे। रास्ते में कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सुतर्रा के पास डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि विजय की मौके पर ही मौत हो गई। वह हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे थे, और अगले सप्ताह उनकी शादी की पहली सालगिरह मनाने की तैयारी थी।
इस हादसे में तिलेश्वर वर्मा (32), मकुंदी वर्मा (49), अशोक वर्मा (35) और संजय वर्मा (35) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार तिलेश्वर की हालत बेहद नाजुक है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा बिलासपुर-कटघोरा एनएच-31 (NH-31 Fatal Road Accident) पर उस स्थान पर हुआ जहां डिवाइडर का निर्माण अधूरा है। इलाके के लोग लंबे समय से इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं। स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने कई बार एनएच विभाग को खतरा बिंदु सुधारने के लिए पत्र लिखा, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण एजेंसी से रिपोर्ट तलब की है।
