विधायक रिकेश को दी स्थापना दिवस की बधाई : Jai Chhattisgarh resonates in Bihar
यही एकता और प्रेम वास्तविक रूप से राष्ट्रवाद की सबसे बड़ी ताकत है – रिकेश सेन
सीजी भास्कर, 0 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर भिलाई विधानसभा से मैं भाजपा का विधायक हूं। जिस भिलाई में एशिया का सबसे बड़ा इस्पात का कारखाना है। आज हम सभी के लिए सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज हमारे राज्य का 25वां स्थापना दिवस है। जिस तरह हम लोगों ने छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस उत्साह के साथ मनाया उसी तरह आज बिहार में भी छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, मिठाई बांट कर आप सभी मुझे बधाई दे रहे हैं, यही एकता और प्रेम वास्तविक रूप से राष्ट्रवाद की सबसे बड़ी ताकत है। (Jai Chhattisgarh resonates in Bihar)


उक्त बातें छत्तीसगढ़ भाजपा से बिहार चुनाव में गरखा और अमनौर विधानसभा के प्रवेशी प्रभारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहीं। दोनों ही विधानसभा सहित पटना में भी आज जय जय छत्तीसगढ़ तो गूंजा ही साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बिहारवासियों ने छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को सेलिब्रेट किया।

बिहार की दोनों विधानसभाओं में विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ आमसभा में बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और इस नये राज्य को विकास की डगर पर दौड़ाने वाले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 वर्ष के अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ को नया स्वरूप दिया। (Jai Chhattisgarh resonates in Bihar)
अब 25 वर्ष के युवाकाल की बागडोर हमारे प्रदेश के आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथ में छत्तीसगढ़ की जनता ने सौंपा है। अब यहां सांय सांय विकास पथ पर हमारा प्रदेश नित नये आयाम तय कर रहा है।
इसी वर्ष हम सभी ने जिस तरह छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस सेलिब्रेट किया उसी रूप में बिहारवासियों के दिल में छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेम और भाईचारा देख मैं गदगद हूं।
आप लोगों ने जिस उत्साह से छत्तीसगढ़ के लिए जयकारे लगाए यह इस बात का प्रतीक है कि बिहार के लोग भी छत्तीसगढ़ की तरह विकास और सुशासन के लिए फिर एनडीए को ही सत्ता की बागडोर सौंपेंगे।
