सीजी भास्कर, 2 नवंबर। अगर आपका Smartphone बार-बार फ्रीज या हैंग (Phone Hang Problem Fix) हो रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान सेटिंग बदलाव करके आप अपने पुराने फोन को नए जैसी परफॉर्मेंस दे सकते हैं। अक्सर फोन के स्लो होने की वजह स्टोरेज फुल होना, कैश जमा होना या अपडेट में देरी होती है। नीचे दिए गए टिप्स से आपका मोबाइल फिर से स्मूद चलने लगेगा।
फोन का स्टोरेज खाली करें (Clear Phone Storage)
फोन की इंटरनल मेमोरी भर जाने पर यह सबसे पहले हैंग होने लगता है। इसके लिए जाएं Settings > Storage, यहां जाकर पुराने फोटो, वीडियो, डाउनलोड फाइल्स और व्हाट्सऐप मीडिया को डिलीट करें। कम से कम 20 से 25 प्रतिशत स्पेस फ्री रखना जरूरी है। इसके अलावा, जिन ऐप्स का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं, उन्हें अनइंस्टॉल (Uninstall Apps) कर दें।
कैश मेमोरी और ऐप डेटा क्लियर करें
सोशल मीडिया और ब्राउज़र ऐप्स बार-बार डेटा जमा करते हैं, जिससे फोन स्लो होता है। इसके लिए Settings > Apps > Storage > Clear Cache, हर हफ्ते एक बार ऐप कैश क्लियर करने से परफॉर्मेंस में फर्क दिखेगा।
फोन को अपडेट करते रहें
बहुत से लोग Software Update को इग्नोर करते हैं, जबकि ये जरूरी है। पुराने वर्जन से सिस्टम स्लो होता है। इसके लिए Settings > Software Update करें। फोन को अपडेट करने से न सिर्फ बग्स हटते हैं बल्कि सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
बैकग्राउंड डेटा यूज बंद करें
कई ऐप्स बिना जरूरत के Background Data इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे फोन ओवरलोड हो जाता है। इसके लिए Settings > Apps > Data Usage > Restrict Background Data पर जाए। इससे बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर रहेंगे।
फैक्ट्री रिसेट से मिलेगी नई शुरुआत
अगर सब उपाय काम न करें, तो आप फोन को Factory Reset कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ऐसा करने से पहले डेटा का बैकअप (Backup Your Data) जरूर लें, वरना सब डिलीट हो जाएगा। इसके लिए आपको Settings > System > Reset Options > Factory Reset करना होगा।
हैवी ऐप्स से बचें
अगर आपका फोन लो बजट रेंज का है, तो उस पर भारी ऐप्स या गेम्स इंस्टॉल न करें। ऐसे ऐप्स फोन की RAM पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं और Lag Issue बढ़ाते हैं। इन सरल उपायों को अपनाने से आपका पुराना स्मार्टफोन (Old Phone Performance Boost) फिर से नए की तरह स्मूद चलने लगेगा। न तो बार-बार हैंग होगा और न ही ऐप्स फ्रीज होंगे। थोड़ी सी डिजिटल समझदारी से आप बिना नया फोन खरीदे, अपने पुराने फोन की लाइफ बढ़ा सकते हैं।
