सीजी भास्कर, 22 अगस्त। आंध्रप्रदेश के अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने से 17 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है जबकि 41 लोग झुलस गए हैं। अनकापल्ली के जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे ‘एसेंटिया’ फार्मा कंपनी के संयंत्र में हुई।
उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कपंनी में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।
जिलाधिकारी के मुताबिक, यह घटना रिएक्टर में विस्फोट के कारण नहीं हुई है। अधिकारियों को संदेह है कि यह बिजली से जुड़ी आग है। प्लांट में दो शिफ्टों में करीब 380 कर्मचारी काम करते हैं।