सीजी भास्कर, 4 नवंबर। सिलीगुड़ी से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-347 को सोमवार दोपहर रायपुर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। यह (Indigo Flight Emergency Landing Raipur) उस समय की गई जब विमान में सवार एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक यात्री अमित सिन्हा (37 वर्ष) पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (सिलीगुड़ी) निवासी थे। वे गंभीर लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक हालत नाजुक होने पर क्रू मेंबर्स ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर रायपुर में आपातकालीन लैंडिंग (Indigo Flight Emergency Landing Raipur) की अनुमति मांगी।
सुबह 11:50 बजे सिलीगुड़ी से उड़ान भरने वाला विमान दोपहर 1:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद अमित सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से मर्चुरी भेजा गया। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि आपात लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फ्लाइट दोपहर 3:32 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुई।
माना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्रू मेंबर्स और यात्रियों से पूछताछ कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, लिवर की बीमारी से पीड़ित यात्री को चिकित्सकीय सलाह पर हैदराबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन उड़ान के दौरान स्थिति गंभीर हो गई। एयरलाइन स्टाफ ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए रायपुर में फ्लाइट को उतारने का निर्णय लिया।
