सीजी भास्कर, 5 नवंबर | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह (Durg Road Accident) में कक्षा 6वीं की छात्रा की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा धमधा-खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां 12 वर्षीय छाया साहू रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी। सुबह का वक्त, हल्की धूप और स्कूल का समय — तभी यह हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।
साइकिल से स्कूल जा रही थी बच्ची, बीच सड़क पर मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छाया साहू धरमपुरा गांव की रहने वाली थी। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब 9 बजे वह (Bicycle to School) लेकर घर से निकली थी। जब वह बरहापुर चौक के पास पहुँची, तभी खैरागढ़ की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक (Vehicle CG 04 QP 2505) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची सड़क पर दूर जाकर गिरी और सिर पर गहरी चोट लगी। ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
Durg Road Accident : लापरवाही से चला बाइक, हादसे के बाद आरोपी फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक माधवन यादव ग्राम गोरपा का रहने वाला है। वह (Speeding Motorcycle) को बेतहाशा रफ्तार में चला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही धमधा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पंचनामा कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
परिवार में पसरा मातम, कहा- रोज इसी रास्ते से जाती थी स्कूल
छात्रा के दादा ने रोते हुए बताया कि “छाया रोज सुबह इसी रास्ते से जाती थी। वह पढ़ाई में बहुत तेज थी, उसका सपना डॉक्टर बनने का था। सुबह मुस्कुराकर निकली थी, किसी ने नहीं सोचा था कि वह लौटकर नहीं आएगी।”
गांव में पूरे दिन शोक का माहौल रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से (Road Safety Measures) की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
Durg Road Accident : धमधा-खैरागढ़ रोड पर नहीं है स्पीड ब्रेकर, बढ़ रहा खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि (Dhamdha-Khairagarh Road) पर हर दिन वाहनों की रफ्तार जानलेवा हो चुकी है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो पुलिस की गश्त बढ़ी और न ही स्पीड ब्रेकर बनाए गए।
लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल के इंतजाम किए जाएं, ताकि मासूम जिंदगियां बेवजह न जाएं।
