छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 5 नवंबर की शाम हुए दो Surguja Road Accident ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पहले हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घटनाओं का कारण तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी बताई जा रही है।
उदयपुर-रामगढ़ मार्ग पर हुई दर्दनाक मौत
पहला हादसा उदयपुर-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर शाम करीब 7 बजे हुआ, जब ग्राम पलका निवासी बैसाखू राम (42 वर्ष) बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। Road Safety Violation के चलते उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल उपायों की मांग की है।
अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर भिड़ीं दो बाइक्स
दूसरा हादसा अंबिकापुर-दरिमा मुख्य मार्ग पर खर्रा नदी के पुल के पास हुआ। देर शाम करीब 7:15 बजे दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में चार युवक (उम्र 18 से 22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए।
डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जांच में सामने आया कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें अधिक गंभीर हुईं। यह हादसा Motorcycle Collision in Surguja के रूप में दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोग बोले—सड़क पर नहीं दिखती सुरक्षा
इन दोनों हादसों ने क्षेत्र में Traffic Rule Awareness की कमी को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गति सीमा तो है, लेकिन उसका पालन कोई नहीं करता। जगह-जगह मोड़ और अंधेरे के कारण भी खतरा बढ़ता है।
लोगों ने जिला प्रशासन से सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चेतावनी बोर्ड और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
पुलिस की अपील—सुरक्षा नियमों का पालन करें
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में अलग-अलग जांच टीमें बनाई गई हैं। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसे लोगों के लिए एक चेतावनी हैं कि लापरवाही की कीमत जान से चुकानी पड़ सकती है।
