सीजी भास्कर, 6 नवंबर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आरोप है कि दो युवकों ने बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर एक युवती को फार्महाउस (Raipur Gangrape Case) बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अब भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड के दो दोस्तों ने पहले उसे यह कहकर बुलाया कि वे उसे उसके प्रेमी से मिलवाने ले जा रहे हैं। युवती को विश्वास में लेकर दोनों आरोपी धरसींवा के कुंरा स्थित एक फार्महाउस पहुंचे, जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिलाई। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म (Raipur Gangrape Case) किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद डरी-सहमी युवती ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को घटना बताई। परिजनों की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी आशीष जोशी (निवासी तेलीबांधा) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी रूपेन्द्र जोशी अब भी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला एक बार फिर सवाल उठाता है कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सिस्टम कितनी गंभीरता से काम कर रहा है।
कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने वारदात की पूरी योजना पहले से बनाई थी। उन्होंने युवती का भरोसा जीतने के लिए उसके प्रेमी का नाम लिया और जन्मदिन पार्टी का झांसा दिया। मौके पर पहुंचने के बाद युवती को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई और उसके बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के दौरान युवती के शोर मचाने पर दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
(Raipur Gangrape Case) एक गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार
धरसींवा पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आशीष जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी रूपेन्द्र जोशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस का कहना है कि फार्महाउस मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उसे इस पार्टी की जानकारी थी। वहीं, महिला थाने की टीम ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
