सीजी भास्कर, 6 नवंबर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत (Snowfall in North India) के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज़, दूधपथरी और कुपवाड़ा के फरकिन टॉप इलाके में रातभर बर्फबारी हुई। जम्मू संभाग के नत्था टॉप (Snowfall in North India) सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ, जिससे सैलानियों की भीड़ लग गई है। कारगिल, लेह, खारदुंगला और जोजिला क्षेत्र में 1 से 2 इंच तक बर्फ की परत जमी है।
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम, शिंकुला और धौलाधार रेंज में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लाहुल-स्पीति (Snowfall in North India) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया कुकुमसेरी में माइनस 2.2°C, ताबो में माइनस 1.8°C और केलंग में माइनस 0.4°C दर्ज किया गया।
बर्फबारी से सैलानियों की भीड़
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में बर्फबारी शुरू होते ही सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और नत्था टॉप में होटल बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं। बर्फ की पहली फुहार देखने के लिए पर्यटक दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहे हैं। स्थानीय होटल व्यवसायियों के अनुसार, इस सीजन में पर्यटन से 25% तक बढ़ोतरी की उम्मीद है।
लाहुल-स्पीति में पारा शून्य से नीचे
हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी के चलते मनाली-लेह और दारचा-जांस्कर मार्ग बुधवार सुबह बंद कर दिए गए थे, जिन्हें शाम तक बहाल किया गया। लाहुल-स्पीति, केलंग और ताबो में तापमान माइनस में दर्ज हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फ की मोटी परत जमी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
