सीजी भास्कर, 6 नवंबर। धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही जिले में अवैध धान संग्रहण पर प्रशासन की सख्ती शुरू हो गई है। बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम कुरडीह निवासी रहमत अंसारी के घर से 400 बोरी अवैध धान (Balrampur Paddy Seizure 2025) जब्त किया है।
यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी धान खरीदी शुरू होने से पहले बड़ी मात्रा में धान जमा कर अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे हैं। मौके पर छापेमारी के दौरान 400 बोरी धान बरामद किया गया जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया।
15 नवंबर से शुरू होगी सरकारी धान खरीदी
शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन या भंडारण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने सभी निगरानी दलों, नोडल अधिकारियों और राजस्व विभाग को लगातार जांच और निगरानी रखने को कहा है।
कोचियों और बिचौलियों पर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध धान खरीदी या अनियमितता की जानकारी हो तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें। शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। (Balrampur Paddy Seizure 2025) प्रशासन की यह कार्रवाई खरीदी प्रणाली को पारदर्शी बनाए रखने और किसानों को उनके धान का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
